कुंकुमादि लेपम से पायें गोरी और निखरी त्वचा

कुंकुमादि लेपम एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो त्वचा रोगों और गोरी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं, जानिये इसको किन किन त्वचा के रोगों में प्रयोग करा सकते हैं और गोरी त्वचा के लिए इसको प्रयोग करने का तरीका क्या है।

हर्बल कुंकुमादि लेपम को त्वचा की रंगत में सुधार लाने, ड्राईनेस दूर करने और चेहरे पर चमक लाने के लिए लगाते हैं। इसे लगाने से त्वचा के दाग धब्बे, आँखों के नीचे काले घेरे, झाई, डार्क स्पॉट्स, चेहरे का शरीर की बाकी की स्किन से डार्क होना आदि में फायदेमंद है।

कुंकुमादि लेपम, कुंकुमादि आयल पर बेस्ड प्रोडक्ट है। लेप का मतलब होता है पेस्ट और यह एक क्रीम की तरह का उत्पाद है। कुंकुमादि लेपम में भी कुंकुमादि तेल की ही तरह केसर मुख्य जड़ी बूटी है। साथ ही इसमें हल्दी, दारु हल्दी, उशीर, लाल चन्दन, मंजीठ, मुलेठी, पद्मक, लाख, कमल और तिल तेल है।

कुंकुमादि लेपम को निम्न कंडीशन को दूर करने के लिए आप चेहरे पर लगा सकते हैं:

  • काले घेरे
  • काले स्पॉट्स
  • चोट के निशान
  • दाग धब्बे
  • पिम्पल के निशान
  • मुंहासे
  • मुंहासे के निशान
  • स्ट्रेच मार्क
  • झाइयाँ आदि।

कुंकुमादि लेपम के फायदे Benefits of Kumkumadi Lepam

आयुर्वेदिक क्रीम, कुमकुमादी लेपम त्वचा को चमकदार बनाता है, मुँहासे, काले धब्बे का इलाज करता है और आपकी त्वचा की समग्र चमक में सुधार करता है। इसमें प्रभावी जड़ी बूटियां हैं जो सूजन को कम करती हैं, त्वचा को साफ़ करने में मदद करती हैं, मुँहासे को रोकती हैं, रंग सुधारती हैं और त्वचा को स्वस्थ रखती हैं।

कुंकुमादि लेपम से त्वचा को मिले नमी

यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

करे हल्के दाग धब्बे

इसमें केसर, हल्दी, दारुहल्दी है जो दाग धब्बे को हल्का करते हैं।

काले घेरे करे दूर

इसे लगाने से काले घेरे कम होते हैं।

स्ट्रेच मार्क को करे हल्का

इसे लगाने से त्वचा के फैलने और सिकुड़ने के निशान हल्के हो सकते हैं।

त्वचा रखे जवान

इसे लगाने से त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ती। यह एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण से भरपूर है और त्वचा

की इलास्टिसिटी बनाये रखने में न्म्द्द करती है।

प्राकृतिक उत्पाद

कुंकुमादि लेपम, हर्ब बेस्ड फार्मूलेशन है। इसमें स्ट्रोंग केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं हुआ है। यह नेचरल प्रोडक्ट सेफ तो यूज़ है।

कुंकुमादि लेपम को कैसे लगायें

चेहरा करें साफ़

पहले अच्छे से चेहरे को साबुन और ठन्डे पानी से धो लें। फिर तौलिया से पैट ड्राई कर लें। रगड़ कर नहीं पोंछे।

लेप को लें

लेप को ऊँगली पर लें।

मालिश करें

उँगलियों को गोल और ऊपर घुमाते हुए चेहरे की मालिश करें।

ड्राई स्किन वाले बेहतर परिणाम के लिए रात में चेहरे की मालिश करें और सुबह मुह धो लें। ऑयली स्किन वाले एक दो घंटे चेहरे पर रखें और फिर धो लें।

कुंकुमादि लेपम के साइड इफेक्ट्स

कुछ उपभोक्ताओं के अनुसार इसे लगाने से त्वचा बहुत ऑयली हो गई जिससे मुंहासे निकलने लगे।

कुछ ने कहा इसे लगाने से लाभ नहीं मिला।

ध्यान दें, अलग अलग निर्माता इसके फार्मूलेशन में कुछ बदलाव रखते हैं। केसर की कीमत जायदा होती है। इसलिए फार्मूलेशन को ध्यान से देखें और अच्छी फार्मेसी का प्रोडक्ट चुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!